झुंझुनूताजा खबर

एसडीएम ने श्री अन्नपूर्णा रसोई व रेन बसेरा का किया निरीक्षण, कूलर लगाने के दिये निर्देश

Avertisement

झुंझुनूं, झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल ने शनिवार को शहर के नगर परिषद परिसर में संचालित रेन बसेरा व श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया । श्री अन्नपूर्णा रसोई में कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया व खाना खाने के स्थान पर कूलर लगाने के निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस रसोई की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त खाना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

रैन बसेरे का भी किया निरीक्षण
इस दौरान एसडीएम सुमन सोनल ने रैन बसेरे की साफ सफाई, पुरुष व महिलाओं के ठहरने सहित वहाँ उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया व गर्मियों को देखते हुए रैन बसेरे में कूलर लगाने के निर्देश दिए । एसडीएम ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहनी चाहिएं ताकि यहां रुकने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो।

Related Articles

Back to top button