![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-04-at-6.56.14-PM.jpg)
उदयपुरवाटी, कस्बे में शाकंभरी माता की प्रकृति दिवस पर निकलने वाली 17 किलोमीटर चुनरी पैदल यात्रा को लेकर कस्बे में जगह-जगह महिलाएं गीत गाते हुए मां शाकंभरी का गुणगान कर चुनरी के बूटियां लगा रही हैं। घूमचक्कर स्थित हरिप्रसाद शर्मा कोछोर वाले के आवास पर महिलाओं ने माता शाकंभरी के भजन व गीत गाते हुए चुनरी में बुटिंयां लगाई। इस दौरान ममता शर्मा, दीपिका शर्मा, वंदना शर्मा, सरला कुमावत, संतोष स्वामी, सुमित्रा कुमावत, कमला कुमावत सहित महिलाएं मौजूद थी।