![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-7.19.00-PM.jpg)
खेतड़ी में ब्लॉक स्वास्थ्य समिति की
झुंझुनूं, खेतड़ी में ब्लॉक स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ’टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ बनाने के एजेंडे पर चर्चा की गई । साथ ही जिले में शुरू होने वाले एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी सीएचसी,पीएचसी प्रभारियों एएनएम स्टॉफ को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाने उन्हें प्रेरित कर टीबी का ईलाज ले रहे लोगों को गोद देने व प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जल्द शुरू होने वाले एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कैंपेन की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मीटिंग में जिन संस्थाओं पर संस्थागत प्रसव कम हो रहे हैं उनके स्टॉफ को डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि टीकाकरण और एएनसी के गैप को शून्य करने ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना की समीक्षा कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड वितरित और ई केवाई की समीक्षा की गई। उप जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर मा योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक कर आमजन को लाभ देने के लिए निर्देशित किया गया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ब्लॉक की सभी सीएचसी और एस डी एच पर उपलब्ध विषय विशेषज्ञ की आईडी मैप करवाकर दिव्यांग जनों को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए गए।