चुरूताजा खबर

धरती धोरा री होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्वर्गीय पंडित श्रीनिवास तामड़ायत की पुण्य स्मृति में हेमंत जयप्रकाश तामड़ायत द्वारा आयोजित धरती धोरा री होली स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ। सिनेमा हॉल के सामने स्थित शिव मैरिज गार्डन में स्वर कोकिला सीमा मिश्रा व गायक कलाकार मनोहर पुजारी ने एक से बढ़कर एक मनमोहक राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान रंगीन आतिशबाजी भी की गई। गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में म्हारा छेल भंवरों कांगसियों, बाईसा रा बींरा जयपुर, चालो देखण न बाईसा थारों बिरों नाचे रे, बालम छोटो सो, आयो फागणीयो गौरी, खड़ी नीम क नीचे म तो एकली, पांच बरस को मेघुडो, रूण झुण बाज घुघरा,सहित अनेकों गीतों से शेखावाटी की सुरमई धरा को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य कलाकारों द्वारा मनमोहन नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं राजलदेसर की चंग मंडली द्वारा धरती धोरा री गीत पर लोगों की खूब तालियां बटोरी। समापन समारोह में पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, थानाधिकारी दिलीपसिंह, पंचायत समिति विकास अधिकारी जगदीशप्रसाद व्यास, अर्जुनसिंह फ्रांसा, भागीरथसिंह राठौड़, कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया, अरविंद चाकलान, सन्तोष बाबू इंदौरिया सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। समरोह में गायक कलाकारों व मंचस्थ अतिथियों का तामड़ायत परिवार ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा ने किया गया।

Related Articles

Back to top button