लक्ष्मी नाथ मंदिर में हुआ भजन संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर, नव वर्ष के उपलक्ष पर कस्बे के नगरसेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज के मंदिर प्रांगण में रविवार सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक भजन सकीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ की जिसके बाद मेघराज मारवाड़ी, पंकज शर्मा सहित अन्य कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद 6 वर्षीय बाल व्यास श्री कृष्णा किशोरी व्यास द्वारा एक से बढ़कर एक ठाकुर जी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनने और देखने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे, भजनों के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य भी किया।