![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA04041.jpg)
सीकर, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आयोजित एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम में नव उद्यमियों को काम करने के लिए ऋण लेने की सुविधा और सरकार की तमाम स्कीमों की जानकारी दी गई। गुरूवार को किसान भवन कृषि उपज मण्डी समिति स्थित मण्डल कार्यालय जयपुर-सीकर में आयोजित एक्सपो का शुभारम्भ नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा ने किया। पीएनबी प्रधान कार्यालय से उप महा प्रबंधक मुकेश व्यास एवं अशोक कुमार चावड़ा सहायक महाप्रबंधक अचंल कार्यालय जयपुर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डल प्रमुख सुधांषु भूषण ने बताया कि एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम उद्यमियों को वित्तीय समाधानों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करके व्यवसाय व्यवसाय विकास और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भूषण ने कहा कि बैंक का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अनुकूलित वित्तीय समाधान, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और त्वरित वितरण के साथ समर्थन और सशक्त बनाना हैं। बैंक द्वारा वर्तमान ग्राहकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महावीर मील ने बताया कि पीएनबी की ओर से यह एक अच्छी पहल है जहां एक ही छत के नीचे सीकर के उद्यमियों को इतनी सारी ऋण सुविधाओं के साथ अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग उपकरण और व्यापार वृद्धि में तेजी लाने के लिए सरकार समर्थित योजनाओं तक पहुंच प्रदान की जा रही हैं। जिला सीकर व्यापार महासंघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पीएनबी जैसे बड़े बैंक को उस प्रकार के आयोजन करते रहने चाहिए। इस अवसर पर उप मण्डल प्रमुख
विमल शर्मा, एमसीसी प्रमुख प्रशान्तवर्धन सिंह एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित जिले के बड़े उद्यमी उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रीतम जोशवाल ने किया ।