
जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान कि डो टूर्नामेंट का हुआ आगाज
झुंझुनू, चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान कि डो टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ मुख्य अतिथि एआईयू के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ. बलजीत सिंह शेखों, वशिष्ठ अतिथि के बीकानेर (पश्चिम) के विधायक जेठानंद व्यास, कार्यक्रम अध्यक्ष जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडे वाला के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रचलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. बलजीत सिंह शेखो ने कहा कि भारत देश में 1061 यूनिवर्सिटिययों का नेशनल राष्ट्रीय खेल बोर्ड है। जिसमें पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित 25 विश्वविद्यालय के पुरुष व महिला वर्ग के 300 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन इतिहास को दोहराया जाए तो वेदों व शास्त्रों में खेल की व्याख्या की गई है, उन्होंने कहा हर खेल का बेस हमें नहीं छोड़ना चाहिए अगर हम इतिहास बना नहीं सकते तो इसे संभालते रहना चाहिए। डॉ. शेखो ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना जीवन गिल्ली डंडा खेल से शुरू किया उन्होंने कहा अगर खेलों को प्रोत्साहन देना है तो अखाड़े, व्यायाम साला, जिम, योगशालाएं, खोलने की आवश्यकता है उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं भारतअधिक से अधिक मैडल जीते ऐसी उनकी सोच है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बीकानेर से आए विधायक जेठानंद व्यास ने अपने उदबोघन में कहा कि युवाओं को नशा छोड़कर दूध पीने की आदत डालनी चाहिए खेल से पहले शारीरिक विकास करना जरूरी विधायक व्यास ने कहा हमारे देश के प्रधान जब विदेशों में जाते हैं तो लाइन लगती है उनसे मिलने के लिए इसी तरह खिलाड़ी में ऐसी काबलियत हो कि उसको देखने के लिए लोग आतुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने कहां की जीवन में माता-पिता के कर्ज को पूरा करें आंखों में लिए हुए उनके सपनों को साकार करें उन्होंने अपनी मां परमेश्वरी देवी द्वारा कहे गए कुछ वचनों के बारे में भी बताया और कहा कि मुझे गर्व है कि ऐसी मां ने मुझे जन्म दिया टीबड़े वाला ने खिलाड़ियों के लिए नगद पुरस्कारों की घोषणा भी की।
प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई है और वह निष्पक्ष रूप से इस प्रतियोगिता को संपन्न करायेगे डॉ.ढुल ने कहा कि यह 11वीं ऑल इंडिया चैंपियनशिप है भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा उन्होंने देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया है।इस उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का मनोरंजन करते हुए हरियाणा से आए गायक रामकेश जीवन पुरिया एवं गायक अमित ढुल ने शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर जेजेटी के विद्यार्थियों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभी तिथियां का जेजेटी रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार ने स्मृतिचिन देकर स्वागत किया।
आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रतियोगता के नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आरती पंवार ने किया इस अवसर पर कोच मैनेजर व टूर्नामेंट के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ सुनील दत्त शर्मा सहित। निदेशक संपदा इंजी बालकृष्ण टिबड़ेवाला, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता डॉ रामदर्शन फोगाट,डा.हनुमान प्रसाद, वित्त अधिकारी डॉ.अमन गुप्ता,पीआरओ डा.रामनिवास सोनी, शिवचरण पुरोहित, सुरेंद्र शर्मा एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।