
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मंगलवार को सुजानगढ़ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सुजानगढ़ उपखण्ड कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसडीएम वर्मा ने निर्वाचन विभाग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता एवं इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनीतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिककर्ता (बीएलए) की नियुक्ति किये जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया और उपस्थितों को निर्वाचन से जुड़ी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता एवं इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजनीतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बी.एल.ए.) की नियुक्ति किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (राष्ट्रीय/राज्य) अपने अध्यक्ष या सचिव या अन्य किसी पदाधिकारी के माध्यम से एक विधानसभा प्रतिनिधि को बूथ लेवल एजेण्ट (बीएलए) नियुक्त करने के लिए फॉर्म आईडी बीएलए 01 में अधिकृत करेगा। यह प्राधिकरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत किये जाएंगे। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्राधिकरण फॉर्म आईडी बीएलए 1 व 2 का नमूना दिया गया।
उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभा क्षेत्र सुजानगढ में स्थापित कुल 268 मतदान केन्द्रों में से बीएलए नियुक्त नहीं होने वाले मतदान केन्द्रों पर शीघ्र बीएलए नियुक्त करने तथा उनके द्वारा नियुक्त बीएलए सूची की एक-एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय व इस कार्यालय में देने हेतु निवेदन किया।
वर्मा ने बताया कि राज्य का लिंगानुपात 926 की अपेक्षा विधानसभा क्षेत्र सुजानगढ का लिंगानुपात 918 है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सुजानगढ की मतदाता सूचियों में जेण्डर गेप कर करने हेतु राजनीतिक दलों को महिलाओं के नाम जोड़ने के लिए आग्रह किया। साथ ही सामाजिक संगठनों के विविध कार्यक्रमों में प्रचार-प्रसार करने व नव-विवाहितों के नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु अपील की। उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि मतदान केन्द्रों पर शीघ्र ही बीएलए की नियुक्ति करने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार राजू देवी, सीपीआईएम से तेजपाल गोदारा, आरएलपी से बनवारी गुरु, बीजेपी से विनय माटोलिया, आईएनसी से प्रदीप कुमार तोदी, सीपीआईएम से रामनारायण सहित अन्य उपस्थित रहे।