
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] छात्र संगठन एसएफआई ने विधार्थियों की विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन देकर समाधान की मांग की । संगठन के तहसील अध्यक्ष गोपाल बागड़ी ने बताया कि मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में स्नातक ( द्वितीय एवं तृतीय) व स्नातकोत्तर फाइनल वर्ष के परीक्षा आवेदन तिथि को बढ़ाने और आवेदन में आ रही अन्य समस्यों को लेकर परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डुडी ,तहसील अध्यक्ष गोपाल बागड़ी, डीवाईएफआई के तहसील महासचिव विद्याधर डूकिया, नरेश दानोदिया, अंकित, धर्मेंद्र थालोड़, नितिक, रोहित,सहित एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।