
झुंझुनूं, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को प्राईवेट क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झुंझुनूं द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला / जॉब फेयर का आयोजन 19 मार्च को प्रातः 10 बजे से रोजगार कार्यालय झुंझुनूं परिसर में किया जा रहा है।
विभाग के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि इस शिविर में भारत की प्रसिद्ध प्राईवेट (निजी) कम्पनियों व सेक्युिरिटी क्षेत्र की कम्पनिपयों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे।आशार्थियों को अपने साथ सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी, स्नातक व आई०टी०आई० ऊतीर्ण योग्यता संबंधित दस्तावेजों की फोटो प्रति, पासपोर्ट साईज की दो फोटों लेकर आनी होगी।