
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के लुहारों के मोहल्ले में गैस सिलेंडर को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। घटना में हीरालाल सैनी (35) को गंभीर चोटें आईं।बूंटिया रोड निवासी हीरालाल ने बताया कि गैस सिलेंडर सप्लायर लतीफ से उनकी सिलेंडर को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद से लतीफ उनसे रंजिश रखने लगा। घटना के दिन हीरालाल बाइक से सब्जी मंडी जा रहे थे।लुहारों के मोहल्ले में लतीफ और उसके साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की। लतीफ ने सरिये से भी वार किया। इतना ही नहीं, आरोपी हीरालाल के गले से सोने की चेन भी तोड़कर ले गए।गंभीर हालत में हीरालाल को सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया। मारपीट की सूचना अस्पताल चौकी को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।