![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA02601-750x470.jpg)
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] मरू महोत्सव 2025 के मिस पोकरण का खिताब जीतने पर अभिलाषा रणवां को जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दी। अभिलाषा रणवां ने सीकर सहित पुरे शेखावाटी को गौरवान्वित किया है।अभिलाषा जैसलमेर-बाड़मेर सहित पुरे मारवाड़ में 2018 से पौधारोपण के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।वृक्षारोपण, वन सुरक्षा, और वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट काम करने से अभिलाषा को राष्ट्रीय अमृता देवी बिश्नोई अवार्ड 2021 से भी नवाजा गया था।मरू महोत्सव में काफी संख्या में लड़कियों ने भाग लिया था परन्तु खिताब अभिलाषा रणवां ने जीता।मरू महोत्सव 2025 की मिस पोकरण बनी अभिलाषा रणवां, मिस्टर पोकरण बने गोपाल सिंह, दोनों विजेताओं को एसडीएम प्रभजोत सिंह, बीएसएफ सीओ रणवीर सिंह, सीओ जब्बर सिंह ने ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अभिलाषा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर रह चुके है। पौधारोपण सहित अन्य कार्य, सरहदी इलाको में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हजारों पौधे लगा चुकी एवं वितरण कर चुकी ।