झुंझुनूताजा खबर

पीसीआई ओलंपियार्ड परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा प्रिंस ओलंपियार्ड टैलेंट सर्च परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर व पीसीआई हैड अनूप सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला मुख्यालय के दो केन्द्रों सहित, बडागाँव व नवलगढ़ के परीक्षा केन्द्रो पर लगभग 1285 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया। याद रहे इस परीक्षा के माध्यम से संस्थान ने 1 करोड़ तक की स्कॉलरशिप देना तय किया है। परीक्षा का दूसरा फेज रविवार 12 जनवरी को होगा। इसी के साथ इंस्टिट्यूट ने कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से ब्रिज कोर्स आरंभ किया है जो पूर्णतः निःशुल्क है। इसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चे अपने प्राप्तांको में वृद्धि कर सकते हैं। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button