चुरूताजा खबरराजनीति

अनाधिकृत व्यक्ति के बजट मीटिंग में प्रवेश करने पर पांच मिनट तक माहौल गरमाया

अनधिकृत व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद माहौल शांत होने के बाद बजट हुआ पारित

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे की नगरपालिका की बैठक आज 10 मिनट देरी से शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही सर्वप्रथम नगरपालिका अध्यक्ष गंगादेवी के पति नानुराम सुनिया को दो मिनिट मौन धारण कर दी श्रृद्धांजली। नगरपालिका अध्यक्ष गंगादेवी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में विधायक पुसाराम गोदारा सहित 35 पार्षद 28 पार्षद उपस्थित रहे। बजट बैठक काफी हंगामेदार रही। विपक्ष द्वारा आरोप लगाकर सतापक्ष को घेरने का प्रयास किया गया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी कुन्दन दैथा के बैठक शुरू करते ही प्रतिपक्ष नेता दिनदयाल स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सता पक्ष नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक नहीं कर रहा है और नगरपालिका में सिर्फ बजट बैठक ही आहुत की जाती हैऔर केवल साधारण सभा की एक भी बैठक आहुत नहीं की गई । मेरे वार्ड तथा पालिका उपाध्यक्ष के वार्ड के गन्दे पानी की निकासी नहीं हो रही है। पार्षद धनपत छगानी ने विधायक से कस्बे की चिकित्सा व्यवस्था सुधार तथा ग्रीष्म ऋतु में कस्बे में पेयजल व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित किया।जिसपर विधायक पुसाराम गोदारा ने तीन ट्युबवेल विधायक कोटे से निर्माण की घोषणा की। विपक्ष के पार्षद शीतल खण्डोलिया तथा पार्षद कपिल पारीक ने सता पक्ष पर विकास कार्य में भेदभाव पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया। पार्षद पवन प्रजापत ने सता पक्ष पक्ष विकास कार्य में भेदभाव के आरोप लगाया तो एक व्यक्ति जिसको विधायक पुसाराम ने अपना निजी सहायक बताया जिस पर विपक्ष द्वारा बाहर निकालने को कहा जिसपर बैठक का माहौल पांच मिनट तक गर्माया। पालिका उपाध्यक्ष तथा कनिष्ठ अभियंता ने बीच बचाव किया परन्तू विपक्ष बाहर निकालने की बात पर अड़ा रहा। बाद में उक्त व्यक्ति को बाहर निकालने के बाद माहोल शांत हुआ। पार्षद रामीदेवी ने बेसहारा पशु तथा खुले घूम रहे सुअरो के आतंक से परेशान किसानों की समस्या से अवगत करवाया। पालिका अध्यक्ष गंगादेवी ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अंजनी माता बालाजी ट्रस्ट द्वारा कस्बे में प्रवेश पर राजकीय महाविद्यालय के पास स्वागत द्वार का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारीत किया गया। अनुकम्पा नियुक्ति पर सभी ने अपनी सहमति जताई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 36 करोड 45 लाख 89 हजार रूपये का बजट सदन में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिशाषी अधिकारी कुन्दन दैथा ने बताया सदन में आज बजट बैठक आहुत की गई थी जिसमें 35 में से 28 पार्षद विधायक मौजूद रहे। बजट पढ़ा गया । 36 करोड 45 लाख 89 हजार का बजट रखा गया जो सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें 4.5 करोड नगरपालिका भवन के लिए,20लाख सामुदायिक भवन,1.4 करोड बाजार भवन के लिए यदि जमीन चिन्हित हो जाती है तो। 4.5 करोड सड़कें,60 लाख डामर सड़कें, नाले नालियों के लिए 80 लाख, ड्रेनेज के लिए 2.5 करोड,रोशनी व्यवस्था पर 30 लाख,25 लाख की मशीनरी खरीद,आटोटिपर 45 लाख, पालिका अधिकारी के वाहन खरीदने हेतू 22 लाख, कार्यालय उपकरण हेतू 3 लाख,राजस्व आय 1058.14 का प्रस्तावित बजट सदन में रखा। बजट बैठक में कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़, अर्जून सिंह पालिकाकर्मी, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश घिटाला मोजूद थे।

Related Articles

Back to top button