ताजा खबरनीमकाथाना

शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग

बागोरा शीतला माता मेला व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात

उदयपुरवाटी, क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरा शीतला माता जोहड़ में शुक्रवार को शीतलाष्टमी का विशाल मेला आयोजित हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें की होली के 8 दिन बाद मनाया जाने वाले इस शीतलाष्टमी पर्व में लाखों श्रद्धालु माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाने के लिए पहुंचते हैं। मेला की पूर्व संध्या पर स्थानीय तथा बाहरी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया। गुरुवार रात्रि 12:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने अल सुबह अपने घरों में शीतला माता को ठंडा पकवान का प्रसाद चढ़ाया। फिर कुम्हार के घर जाकर पूजा अर्चना की। मान्यता के अनुसार विशेष रूप से छोटे बच्चों को माता के दरबार में धोक लगाई जाती है। मेले की व्यवस्था के लिए पुलिस तथा आरएससी के जवान जगह-जगह पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वाहनों को लगभग 1 किलोमीटर पहले ही रोका गया। बागोरा ग्राम पंचायत सरपंच पुष्प सैनी ने बताया कि मेले में जगह-जगह जलपान की श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की गई है। पंचायत भवन में मेला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में लगभग 200 से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था बनाने में अपनी सेवा दे रहे हैं। साथ ही मेला में आए श्रद्धालुओं के लिए पानी तथा शरबत के जगह-जगह पर मेला परिसर में शिविर लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार मंदिर के मुख्य द्वारा के पास काफी लंबे वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश डंडीदार और अशोक शाह के नेतृत्व में हर वर्ष ठंडे जल की व्यवस्था मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जाती है। मेले में स्काउट्स तथा एनसीसी कैडेट्स की द्वारा व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button