ताजा खबरसीकर

जीणमाता मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में ली समीक्षा बैठक

मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखना सुनिश्चित करें – एसडीएम मोनिका सामौर

सीकर, दांतारामगढ़ एसडीएम मौनिका सामौर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि 30 मार्च से 6 अप्रेल तक आयोजित जीणमाता मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों की शुक्रवार को हर्ष जीण वाटिका धर्मशाला जीणमाता में बैठक ली। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पुलिस जाब्ते के साथ- साथ होमगार्ड्स, एनसीसी के वालियंटर और मंदिर कमेटी के सुरक्षा गार्ड भी श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियुक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ के मोबाईल नंबर नियंत्रण कक्ष में देना सुनिश्चित करें।

उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल, अजमेर विद्युत वितरण निगम को विद्युत,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम का गठन कर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने, ग्राम पंचायत को साफ—सफाई की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा—निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत, विकास अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक दांतारामगढ़ कैलाश कंवर,जीणमाता थानाधिकारी दिलिप सिंह, संरपंच सहित मन्दिर कमेटी प्रतिनिधि , मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button