
सखी वन स्टॉप सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण
झुंझुनू, राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव विरेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही आश्रय सुविधा, भोजन व्यवस्था और परामर्श की बेहतरीन सेवाओं के लिए झुंझुनू कार्यालय की प्रंशसा की। उन्होंने सुझाव दिया कि सखी केंद्र के डिस्प्ले बोर्ड समस्त सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालय में प्रदर्शित किए जाएं। उन्होंने केंद्र पर आश्रय लेने वाली महिलाओं के लिए टीवी की सुविधा और एक मिनी लाइब्रेरी स्थापित करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि केंद्र पर आने वाली महिलाओं को कानूनी सहायता के साथ-साथ न्यायालय में वाद दायर करने के लिए निशुल्क वकील भी उपलब्ध करवाया जाएंगे। इस दौरान विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला भी उनके साथ मौजूद रहे एवं विभागीय गतिविधियों से अवगत करवाया।