
सीकर, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 22 मार्च 2025 को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। निजी सहायक असलम खान ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष बाजौर 22 मार्च 2025 शनिवार को जयपुर से प्रात: 11 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे परडोली बडी सीकर पहुंचेंगे तथा भोमेश्वर जी महाराज का 28वां वार्षिकोत्सव एवं नव निर्मित सिंह द्वार का लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष बाजौर परडोली बड़ी से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे लक्ष्मणगढ़ पहुंचेंगे तथा स्वर्गीय आनंद पारासर की 66वीं जयंती पर रक्तदान के लिए पोस्टर का विमोचन करेंगे। बोर्ड अध्यक्ष बाजौर लक्ष्मणगढ़ से दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे नीमकाथाना पहुंचेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बाजौर हाउस में आमजन सुनवाई करेंगे और रात्रि विश्राम नीमकाथाना में ही करेंगे।