
जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ रोजगार सहायता शिविर
चूरू, जिला प्रमुख वंदना आर्य के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में शुक्रवार को रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए संकल्पित है। भारत के भविष्य को नींव देने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जिले में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाना सराहनीय पहल है। युवा भविष्य का निर्माता है। देश की प्रगति युवाओं पर निर्भर करती है।
उन्होंने कहा कि सीएम शर्मा की मंशा है कि युवाओं के कौशल को मंच मिले और विभिन्न प्रशिक्षणों से उनके हुनर को तराशने का अवसर मिले। युवाओं की जागरूकता और सहयोग भारत के सुदृढ़ भविष्य में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसी क्रम में चूरू और प्रदेश की प्रगति के लिए सभी युवा आगे आएं तथा रोजगार सहायता शिविर के माध्यम से रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने अतिथियों का स्वागत किया और रोजगार उत्सव की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया।
जिला प्रमुख वंदना आर्य तथा रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने कंपनी प्रतिनिधियों को प्रमाण – पत्र भेंट कर अभिनंदन किया।उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा चलाए जाने वाले प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम विश्वकर्मा योजना तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
जितेंद्र कुमार ने कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने स्वरोजगार योजनाओं तथा कंपनी प्रतिनिधियों ने उपलब्ध पदों, रिक्तियों और विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी दी।
इसके बाद जिला प्रमुख वंदना आर्य ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में लगभग 570 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 348 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। इस दौरान सुशीला कताला, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, राजवीर सिंह राठौड़, संदीप न्यौल, संजय गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन रवि दाधीच ने किया।