
झुंझुनूं, सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, जीडी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (10वीं व 8वीं) तथा महिला सैन्य पुलिस (MP) के सफल उम्मीदवारों की सूची www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 24 एवं 25 मार्च 2025 को सुबह 08:00 बजे सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुनूं में रिपोर्ट करना होगा।
सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुनूं के अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। भर्ती प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी नियमों का पालन करें और दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।