
जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित
सीकर, भारत निर्वाचन आयोग आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमे शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करने को समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय सीकर में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए नियुक्त करने को कहा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना की जानकारी देते हुए बताया कि बूथ स्तरीय एजेंट संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ स्तरीय अधिकारी के साथ काम कर अपने मतदान केन्द्र के पात्र नागरिकों को निर्वाचन नामावली में प्रविष्टि शामिल कराने-हटाने, संशोधन करने एवं स्थानान्तरण करने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी, इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद भी निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने तथा संशोधन का कार्य चलता रहेगा। किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रह गया है तो वह प्रारूप 6 में आवेदन कर सकता है। इसी प्रकार प्रारूप 7 में नाम हटाने तथा प्रारूप 8 में मतदाता प्रविष्टी में सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से भाजपा से महावीर प्रसाद सैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एडवोकेट पुरूषोतम शर्मा, बहुजन समाज पार्टी भंवर लाल दानोदिया, कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया(एम) बृजसुन्दर जांगिड़, रामरतन बगड़िया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंजीनियर भंवर सिंह, आमआदमी पार्टी से मुकेश गुर्जर, निर्वाचन शाखा प्रभारी चन्द्रप्रकाश भडिया उपस्थित रहें।