
चूरू, निर्वाचन विभाग, राजस्थान- जयपुर के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में 24 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार (आपणी योजना) में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर राजनीतिक दलों की सहभागिता, मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतदाता सूची में लिंगानुपात व मतदाता- जनसंख्या अनुपात में सुधार किए जाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।