सीकर

यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया शेखावाटी हस्तशिल्प मेले का अवलोकन

सीकर, हस्तशिल्प उत्पादों को बढावा देने एवं मार्केटिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए सीकर के अरबन हाट में 17 मार्च से 26 मार्च, 2025 तक शेखावाटी हस्तशिल्प मेले का आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व विद्यायक सीकर रतन जलधारी, जिला कलक्टर मुकुल शर्मा, जिला पुलिस अधीक्ष भूषण यादव, अति जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी एवं एडीएम सिटी भावना शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने मेले का अवलोकन कर खरिददारी की । इस दौरान मंत्री खर्रा ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर हस्तशिल्पियों से वार्ता की तथा उनके उत्पादो की जनकारी ली। खर्रा ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए मेले की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से प्रदेश भर के हस्तशिल्पियों को एक अच्छा मार्केट उपलब्ध हो रहा है जहां वे अपने उत्पाद आसानी से बेच सकते हैं।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि मेले में कल जमकर खरिददारी हुई तथा लोगों को हस्तशिल्प उत्पादों में लकडी एवं चमडे के उत्पाद अत्यधिक पंसद आये तथा महिलाओं द्वारा कोटा डोरिया की साडियां एवं परिधानों की खरीददाररी की गई । मेले में भाग लने वालों ने अरबन हाट की खूब सराहना की तथा इसे शहर के लिए धरोहर बताया। शेखावाटी हस्तशिल्प मेले का आयोजन 26 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button