झुंझुनूताजा खबरसीकर

फिर से एक बार शेखावाटी में स्थानांतरित होकर आई आयुक्त अनिता खीचड़

सीकर/झुंझुनू, स्वायत शासन विभाग द्वारा आज राजस्थान नगर पालिका के प्रशासनिक एवं तकनीकी सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना की सूची जारी की गई। लंबे समय तक झुंझुनू नगर परिषद में आयुक्त के पद पर रही अनिता खीचड़ का तबादला यहां से केकड़ी कर दिया गया था। इस लिस्ट में उनका तबादला केकड़ी से नगर परिषद फतेहपुर में कर दिया गया है। इस प्रकार एक बार फिर से आयुक्त अनिता खीचड़ शेखावाटी में स्थानांतरित होकर आ चुकी हैं। इससे पहले यह चूरू नगर परिषद में भी आयुक्त के पद पर रह चुकी है और उसके बाद स्थानांतरित होकर झुंझुनू नगर परिषद में आई थी।

Related Articles

Back to top button