झुंझुनू, आज अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं में जिला कार्यकारिणी का नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम प्रोफेसर जयलाल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर सर्वसम्मति से आगामी 16 फरवरी 2025 को वार्षिक सम्मेलन व सम्पूर्ण अनुसूचित जाति का प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि इस वार्षिक समारोह में समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वासों को छोड़कर शिक्षा के के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही। इस अवसर पर रामकुमार रांगेरा,विद्याधर बालन,महावीर प्रसाद भीमसर,महावीरप्रसाद मांडासी,बृजमोहन, रामेश्वर दयाल मालसर,मोहनलाल मेघवाल,श्रवण कुमार माहिच,सत्यनारायण गर्वा,मदन लाल जीनागल,ओम प्रकाश भूरिया,हरिराम पिपरालिया,शिव प्रसाद महरिया,सुभाष चंद्र,सुरेश कुमार घोटड़,तनसुख सानेल,टेकचंद भाटिया,मदन लाल गुडेसर,इंद्राज सिंह भूरिया,सीताराम बास बुडाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।