अपराधताजा खबरसीकर

दिनवा लाड़खानी हत्याकांड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर सत्या अभी भी पकड़ से दूर

पुलिस कर रही है अन्य अभियुक्तों की भी तलाश

फतेहपुर, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम दीनवा लाड़खानी में 1 जनवरी को रात्रि 11: बजे गांव के ही गोपाल सिंह पर हिस्ट्रीशीटर सत्या उर्फ सत्येंद्र तथा उसके लगभग एक दर्जन साथियों द्वारा गोपाल सिंह पर जानलेवा हमला किया जिसमें गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें पहले झुंझुनू और उसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर किया गया लेकिन 2 जनवरी को गोपाल सिंह की मौत हो गई। इसके बाद गोपाल सिंह के परिवार द्वारा सत्येंद्र उर्फ सत्या और उनके साथियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया, पीड़ित परिवार ने 3 जनवरी को सदर थाना फतेहपुर के सामने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना भी दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने पांच दिवस के अंदर अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया था ऐसे में लक्ष्मणगढ़ के बलारा थाने की टीम और फतेहपुर सदर थाने की टीम द्वारा हत्या में शामिल मुलजिम गोविंद सिंह पुत्र भागीरथ सिंह उम्र 22 साल निवासी दीनवा लाड़खानी, मोनू कुमार उर्फ मोहन पुत्र सुरेंद्र कुमार मेघवाल निवासी दीनवा लाड़खानी, हिम्मत सिंह पुत्र गिरधारी सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी दीनवा लाड़खानी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है , तथा पुलिस अन्य मुलजिमों के तलाश भी लगातार कर रही है।

Related Articles

Back to top button