चुरूताजा खबर

अटल जन सेवा शिविर गुरुवार को

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में गुरुवार, 13 फरवरी को सवेरे 10 बजे से सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहकर आमजन के परिवाद सुनेंगे और मौके पर ही निस्तारण के प्रयास करेंगे।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी संंबंधित अधिकारियों को ​अटल जन सेवा शिविरों में उपस्थित रहने व आमजन के प्राप्त प्रकरणों के मौके पर ही निस्तारण के प्रयास करने हेतु समुचित निर्देश दिए हैं। एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को चक्रीय क्रम से ग्रुपवार ब्लॉक आवंटित कर शिविरों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button