
8 माह से फरार आरोपी राजेन्द्र को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, उप महानिरीक्षक पुलिस झुन्झुनू, शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि परिवादिया ने उपस्थित पुलिस थाना पचेरी कलां होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं घर पर अकेली थी अचानक ही राजेन्द्र पुत्र श्योचंद जाति मेघवाल व उसके साथी रिन्कु पुत्र बाबुलाल जाति मेघवाल घर में आये और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब मैनें अपना बचाव किया तो मेरे साथ राजेन्द्र ने मेरे कानों के टोप्स सोने के निकाल लिये और रिंकु ने मेरे कपड़े फाड़ दिये व हाथापाई की। ये लोग मुझे घसीटते हुये बाहर लेके आये और रिंकु ने मेरे बाल पकड लियें और राजेन्द्र ने कुल्हाडी व लोहे की राड से हमला कर दिया और मैं बेहोश हो गई इसके बाद दोनों वहां से भाग गये। दोनों ने शराब पी रखी थी इत्यादि पर थाना पचेरीकंला पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण में परिवादी व गवाहों से अनुसधांन कर आरोपीगणों की तलाश प्रारम्भ की जाकर आरोपी रिकु उर्फ विनोद कुमार पिता बाबूलाल मेघवाल निवासी लाम्बी अहीर थाना पचेरी कलां को 20.08.2024 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेन्द्र काफी दिनों से गिरफ्तारी के भय से रूहपोश चल रहा था जिसकी तलाश हेतु टीम गठित गई। 16-03-2024 को टीम को सुचना मिली कि राजेन्द्र अपने गांव लाम्बी आया हुआ है जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेन्द्र पुत्र श्योचन्द जाति मेघवाल निवासी लाम्बी अहीर पुलिस थाना पचेरी कलां को ग्राम लाम्बी अहीर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।