
चूरू, राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे मंगलवार, 18 मार्च को चूरू आएंगे। एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागडे 18 मार्च को सवेरे 09 बजे सीकर से प्रस्थान कर सवेरे 10.55 बजे चूरू जिला परिषद सभागार पहुंचेंगे तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। दोपहर 12.05 बजे सर्किट हाउस, चूरू के लिए प्रस्थान करेंगे तथा लंच के बाद दोपहर 02 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।