घरेलू पेयजल कनेक्शन का कामर्शियल उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश
झुंझुनू शहर के रिहायशी कॉलोनियों में बन चुके कामर्शियल काम में आने वाले भवनों में उड़ रही हैं जिला कलेक्टर के निर्देशों की धज्जियां
कई भवनों में एक वैध कनेक्शन के साथ भाई भतीजावाद के चलते दूसरा कनेक्शन भी फ्री
आज जिला कलक्टर ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था का किया निरीक्षण
झुंझुनूं, ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन को पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से मिल सके, इसके लिए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार शाम को बाकरा रोड़ पर स्थित भानी नगर, हाशमी नगर, ग्रीन सिटी व कोहिनूर नगर क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बाकरा रोड पर स्थित विभिन्न वार्डों के घरों में जाकर पानी का प्रेशर का अवलोकन किया तत्पश्चात स्थानीय निवासियों से वार्ता कर आपूर्ति के समय अंतराल, प्रेशर आदि जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आमजन से पूछा कि उन्हें पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से मिल रही है या नहीं? पानी साफ आता है या मटमैला? इस पर आमजन द्वारा अवगत करवाया गया कि नियमित रूप से साफ पानी मिल रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपभोक्ताओं एवं आमजन से अमूल्य पानी को व्यर्थ बहने से रोकने और घरों के आगे पानी छिड़कने आदि से बचने के लिए सहयोग करने का निवेदन भी किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को घरेलू पेयजल कनेक्शन का कामर्शियल उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए । ग्रीन सिटी के वार्डों में अंतिम छोर के घरों में पेयजल की समस्या पर जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल, पीएचईडी एक्शन रोहिताश्व सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।