चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में सरदारशहर रोड पर स्थित खारिया गांव के पास शुक्रवार दोपहर रोड पर अचानक गोवंश आने से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायल हालत में दोनों युवकों को रास्ते से गुजर रहे पिकअप सवार ने गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां घायल युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई।कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने बताया कि वार्ड 31 ओम कॉलोनी निवासी अनिरूद्ध (31) और राहुल (18) बाइक पर खारिया से चूरू की ओर आ रहे थे। तभी गांव खारिया स्टैंड के पास रोड पर अचानक बाइक के सामने गोवंश आ गया। बाइक टकराने से दोनों घायल हो गए। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है। तभी रास्ते से गुजर रहे पिकअप ड्राइवर ने दोनों को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घायल युवकों की हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में सामने आया कि अनिरूद्ध रेलवे के गेस्ट हाउस में प्राइवेट काम करता है, जबकि राहुल पढ़ाई करता है।