मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 6 फरवरी 2025 गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जावेगा। जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई नेछवा की ग्राम पंचायत भिलुण्डा, दांतारामगढ़ की रूपगढ़ , लक्ष्मणगढ़ की जाजोद ग्राम पंचायत में मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त किये गये है।