
कृषकों को जागरूक करने के लिए
सीकर, संयुक्त निदेशक उद्यान सीकर शिवजी राम कटारिया ने बताया कि पीएम कुसुम कंपोनेट-बी परियोजना अंतर्गत सौर ऊर्जा पंप संयंत्रों की स्थापना, रखरखाव संबंधी जानकारी से कृषकों को शिक्षित एवं जागरूक किए जाने की दृष्टि से एक दिवसीय खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड सीकर आत्मा हॉल सीकर में किया गया। उन्होंने बताया कि सीकर, झुंझुनूं, नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले के सौ से अधिक प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।
कार्यशाला के शुभारंभ में अतिरिक्त निदेशक कृषि खण्ड सीकर राम निवास पालीवाल, संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड सीकर शिवजी राम कटारिया, सहायक निदेशक उद्यान राम रतन स्वामी उद्यान, सहायक निदेशक उद्यान दुर्गाप्रसाद नीमड़ तथा मोहित मील सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम उपस्थित रहें तथा किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के बारे में विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।