
सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से संबधित संवेदनशील न्यूज (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया) की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के अध्यक्षता में डीएमसीएमसी कमेटी की बैठक 12 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी।