राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नुवां में गांजा बेचते एक को गिरफतार कर 68 ग्राम गांजा तथा 4350 रूपये नगद जब्त किया। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा नशा के विरुद्ध अभियान के चलते हुए दोपहर में ग्राम नूवा पुलिस थाना राजलदेसर से मुखबिर खास की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पूनम चंद पुत्र नवरंग लाल प्रजापत उम्र 55 साल निवासी नूवा के कब्जे से अवैध रूप से 68 ग्राम गांजा पुड़िया बनाकर बेचते हुए को उनके मकान से बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से गांजा बिक्री की राशि 4530 रुपए नगद बरामद की गई। उक्त मुलजिम पिछले काफी दिनों से गांव में गाजे की पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता था तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत में धकेल रहा था। उक्त मुलाजिम ने गांव में नशेड़ियों का अड्डा बना रखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर 68 ग्राम गांजा तथा 4530 रूपये नगद बरामद कर मुकदमा एनडीपीएस में दर्ज किया।