Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – नरेगा कार्य में चल रही थी खुदाई तभी जमीन से ऐसा क्या निकला कि हो गया विस्फोट

Avertisement

नरेगा कार्य के दौरान विस्फोट होने से झुलसा मजदूर

गांव सीतसर की है घटना, घायल मजदूर को लेकर आए जिला अस्पताल

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) नरेगा कार्य के दौरान हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया तथा ग्रामीणजन दहशत में आ गए। इस दौरान एक नरेगा मजदूर भी झुलस गया, जिसे रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए। घटना के बाद ग्रामीणजन रतनगढ़ पुलिस थाना भी पहुंचे हैं। घटना के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव सीतसर में स्थित जोहड़ के समतलीकरण का कार्य नरेगा के तहत चल रहा है। इस कार्य में लगा 40 वर्षीय मजदूर चुन्नीलाल मेघवाल आक के पौधे की जड़ से खुदाई कर रहा था। खुदाई के दौरान प्लास्टिक की एक बॉल नुमा वस्तु निकली, जिसमें छोटे-छोटे दाने थे, जिनमें अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद नरेगा मजदूरों में हड़कंप मच गया तथा यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान मजदूर रामनिवास व मोहनलाल मेघवाल की शर्ट भी विस्फोट से जल गई। घटना के बाद घायल मजदूर चुन्नीलाल को रतनगढ़ जिला अस्पताल लाया गया। ग्रामीणजन घटना के बाद दहशत में आ गए तथा रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। गांव के मनरूपसिंह चौधरी ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उक्त स्थान पर बंदूक व गोला-बारूद भी मिले थे। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button