88{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} छात्र छात्राओं ने 70{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए
उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ागौड़जी स्थित गुढा इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर साबित किया कि श्रेष्ठ परिणाम और जीआईएस एक दूसरे के पर्याय है। विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने बताया कि विज्ञान संकाय में छात्रा शिवानी 97.60 के साथ व वाणिज्य संकाय में छात्रा मोनिका 94.60 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} के साथ टॉप रही। सचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि कुल विद्यार्थियों के एक चोथाई विद्यार्थी 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंको से उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें छात्रा कोमल चौधरी 95.2{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} रिंकू रोजड़िया 93.6{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} प्रियंका 93.2{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56}के साथ टॉप रही। केमिस्ट्री व्याख्याता इंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 61 विद्यार्थियों में से 88{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} विद्यार्थी 70{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंको से उत्तीर्ण हुए हैं व सभी 61 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जो अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों विजय वर्धन, इंद्र सिंह, सुशीला ,दिनेश शर्मा, किरण शर्मा, मुकेश शर्मा, देवाशीष खेदड़ व जेड एम खान आदि का टॉप विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्मान किया गया।