सीबीएसई कक्षा बारह का
बगड़ कस्बे में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल का कल घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजों में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा। साथ ही होनहार विद्यार्थियों एवं अध्यापको का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या किरण सैनी ने प्रतिभाओ का तिलकार्चन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्कूल का यह दूसरा सत्र था जिसमे लगातार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में प्रिया जांगिड़ ने 86. 2, उत्कर्ष सैनी 85. 8 , नैनसी 85. 4, दीपाली 83, मोहित टेलर 78. 4, स्नेहा 77. 7, दीक्षा 75. 3, पूर्णिमा मेहता 72 .8 , कनिष्का 72 . 2 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में प्रतीक महला ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। दस विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 18 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा 12 द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। इस मौके पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर रघुवीर पुरोहित, कुलदीप सिंह शेखावत, मुकेश सैनी तथा विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित था।