सुजानगढ़ में सबसे ज्यादा 41 मरीज संक्रमित मिले
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। एक ही दिन में 123 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुजानगढ़ का एक सात साल का बच्चा भी संक्रमित मिला है। 123 पॉजिटिव मरीजों में से 20 लोग सिंप्टोमेटिक है। सर्दी-जुकाम बुखार के लक्ष्ण पाये गए है। कुल संक्रमित में 43 महिला और 80 पुरूष कोरोना से पॉजिटिव मिले है।सीएमएचओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तारानगर के 6, चूरू के 23 जिसमें झुंझुनूं का एक व्यक्ति शामिल, राजगढ़ के 18, रतनगढ़ के 15 और सरदारशहर के 19 है। सुजानगढ़ में सबसे ज्यादा 41 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। सालासर के 16 लोग भी शामिल है। इसके अलावा बीदासर का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि जिले में मंगलवार को 1471 सैंपल लिए गए थे। 1316 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 123 लोग संक्रमित मिले है। डॉ. पुकार ने बताया कि बुधवार सुबह एसपी नारायण टोगस ने भी प्री-कॉशन डोज लगाई। पुलिस लाइन में फ्रंटलाइन वकर्स ने भी बूस्टर डोज लगाई है।कोविड प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि बुधवार को आठ टीम बनाकर शहर में अलग-अलग जगहों पर सैंपल लिए गए है। रेलवे स्टेशन पर 234, एडीआर सेंटर में 107, रॉयल स्कूल में 104, डीबीएच में 227, गिनड़ी पट्टा लोहसना में 9, झारिया मोरी के पास दो, आठ नंबर पीएचसी में 100 व अग्रसेन नगर पीएचसी में 100 सैंपल लिए गए है।