झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

12वीं विज्ञान परीक्षा परिणाम 2020 में झुंझुनूं एकेडमी ने एक बार फिर बनाया रिकॉर्ड

सचिन कुमार ने अर्जित किए 98.00 प्रतिशत अंक

झुंझुनूं, संपूर्ण राजस्थान में सर्वाधिक राज्य मैरिट और गत वर्ष 12वीं विज्ञान वर्ग में श्रुति हलवाई 99 प्रतिशत के साथ राजस्थान टॉपर देने के पश्चात् इस वर्ष भी झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ ने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम किया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के सचिन कुमार पुत्र सुनीता देवी एवं राजकुमार ने आज घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक 98.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। सचिन ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद, जीवेम के पेस प्रोग्राम एवं चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी द्वारा लिए जाने वाले उन्मेष सेमिनार को दिया है। विद्यालय के गुणात्मक परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने बताया कि प्रिया तंवर पुत्री संगीता देवी एवं विनोद कुमार ने 95.40 प्रतिशत, सचिन कुमार पुत्र शर्मिला एवं अनिल कुमार ने 94.80 प्रतिशत, निकिता पुत्री मंजु एवं नरेन्द्र कु मार 94.80 प्रतिशत, प्रिया पुत्री सुमन देवी एवं सुरेन्द्र सिंह ने 94.60 प्रतिशत, पूजा कुमारी पुत्री मंजुदेवी एव राकेश महला ने 94.00 प्रतिशत, खुशी रोहिला पुत्री अनिता रोहिला एवं योगेश रोहिला 93.20 प्रतिशत, ईशु भास्कर श्रीमती सरोज एवं रमेश भास्कर ने 93.20 प्रतिशत, ज्योति सैनी पुत्री रजनी सैनी एवं सुरेश सैनी 93.00 प्रतिशत, खिलेश शर्मा पुत्र जागृति देवी एवं अरविन्द शर्मा ने 92.80 प्रतिशत, मो. अयान अंसारी पुत्र शाहिदा अंसारी एवं मो. असलम ने 92.60 प्रतिशत, अंकिता पुत्री अंजु देवी एवं रमेश कुमार ने 92.20 प्रतिशत, जोगेन्द्र पुत्र इंदिरा देवी एवं भवानी सिंह ने 91.00 प्रतिशत, विनय योगी पुत्र प्रभा देवी एवं शंकरलाल ने 91.00 प्रतिशत, मनीष पुत्र सुमन एवं बाबुलाल ने 91.00 प्रतिशत, जिया चौधरी पुत्री सुनीता भास्कर एवं रामप्रकाश रेपस्वाल ने 90.80 प्रतिशत, गौतम शर्मा पुत्र अनु बाला एवं सुनील कुमार शर्मा ने 90.80 प्रतिशत, सुशील कुमार पुत्र सुनीता देवी एवं मोहनलाल ने 90.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर जीवेम समूह चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों की टीम, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि संपूर्ण शेखावाटी में यह एक अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम है, इससे निश्चित ही झुंझुनूं जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर शानदार परीक्षा परिणाम की खुशियां मनाई गई तथा सभी को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया । इस अवसर पर जीवेम प्रबंध समूह से नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, रानू मोदी, आकाश मोदी, गरिमा मोदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, रमेश चन्द्र कुल्हार, डॉ रवि शंकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह पूनियां, श्यामसुन्दर शर्मा, दीपेन्द्र शर्मा, रोहिताश  झाझडिय़ा, कमलेश शर्मा, संजु खींचड़, देवकरण सिंह, आशा राव, राजीव कौशिक, रामप्रकाश, प्रदीप शर्मा, हरेन्द्र डारा इत्यादि उपस्थित थे।
   

Related Articles

Back to top button