झुंझुनूताजा खबर

13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली के खिलाफ एक दिन का सांकेतिक धरना

झुंझुनू जिला कलेक्टर परिसर के बाहर आज सोमवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग महासंघ के तत्वावधान में 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली के खिलाफ एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया। धरना को सम्बोधित कर रहे लोगो ने बताया कि जो 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली है वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के खिलाफ है आरक्षण के खिलाफ है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने पिछड़े और दलित जातियों को जो लाभ दिया था यह उससे वंचित करने वाली है। संकेतिक धरने की अध्यक्षता कर रहे जय लाल सिंह पूर्व प्राचार्य ने बताया कि आज हम 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली के खिलाफ धरना दे रहे हैं क्योंकि 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली है वह एससी, एसटी, ओबीसी के लिए सही नहीं है और इसके लिए हम आज जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सांकेतिक धरने के बाद ज्ञापन भी देंगे। आज का ये जो विरोध है वह मुख्यतः शिक्षा के क्षेत्र को लेकर ही किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button