झुंझुनूताजा खबर

13 वे दिन तक नही आया कोई नया केस

सभी नेगेटिव हुए लोगों में से 32 क्वारंटीन काल पूरा कर पहुंचे घर

10 अभी क्वारंटाइन सेंटरों में

झुंझुनूं, जिले में पिछले 13 दिन से कोई कोरोना का नया केस नही आया और जिले के 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही रिकवर हो चुके हैं। जिले में कोरोना केस की स्थिति शून्य ही बनी रहे इसके लिए हमे पूरी सजगता, सर्तकता और जागरूकता बरतनी होगी। सीएमएचओ डॉ पीएस दुतड़ व डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में संदिग्धों की सेम्पलिंग की र्कायवाही निरन्तर जारी है। अब तक 5444 लोगों की कोरोना जांच के लिए सेम्पलिंग हुई है जिसमें 5348 की जांच रिर्पोट नेगेटिव आयी हैं कोरोना पॉजिटिव मिले 42 लोगो मे से 42 लोगो की इलाज के बाद की जांच रिर्पोट नेगेटिव आ गई हैं। 54 जांचों की रिर्पोट का अभी इंतजार है। सीएमएचओ डॉ दुतड़ ने बताया कि यह प्रशासन, चिकित्सा विभाग की सर्तकता और जिलेवासियों की जागरूकता एंव मिडिया की सकारातमक भूमिका का परिणाम है कि जिले में 13 कोरोना पॉइंट होने के बावजूद किसी पॉइंट पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन नही फैला। अब यही सजगता, सर्तकता और जागरूकता आगे भी दिखानी है ताकि हमारा जिला संक्रमण से बचा रहे। उन्होंने बताया कि जो लो घर से बाहर रहे हैं उन्हें घर से निकलते ही मास्क का इस्तेमाल करना है। बाहर से आया हुआ कोई भी व्यक्ति बिना स्क्रीनिंग के न बचे यह भी हमे सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Back to top button