हरियाणा सीमा से लगते हुए तीन बॉर्डर क्षेत्रों में बनी चैक पोस्टों का किया निरीक्षण
झुंझुनू, जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति स्कैनिंग की जाए, उनकी मेडिकल हिस्टी जांचे एवं परमिशन चैक की जाए। बिना वैध पास के किसी को जिले में प्रवेश नहीं करने दें। किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने की स्थिति में उसे क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही करें। सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एडवायजरी की पूर्ण पालना करें। जिला कलक्टर आज शुक्रवार को जिले के हरियाणा सीमा से लगते हुए तीन बॉर्डर क्षेत्रों में बनी चैक पोस्टों का निरीक्षण कर रहे थे। जिला कलक्टर ने सबसे पहले पचेरी के पास हरियाणा सीमा से लगती नावता चैक पोस्ट पर व्यवस्थाऎं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बुहाना के तहसील कार्यालय में स्काउट गाईड के अभियान के तहत पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। इसके बाद जिला कलक्टर सूरजगढ़ क्षेत्र के पिलोद चैक पोस्ट पर पंहुचे और वहां पर बने मेडिकल कैम्प की व्यवस्थाऎं जानी। उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ से कहा कि हरियाणा से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करें और उनको वैध पास होने की स्थिति में ही प्रवेश करवाऎं। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए विभिन्न दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए स्टाफ की हौसला अफजाई की। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर पीपली चैक पोस्ट भी गए और वहां पर जिले में आने जाने वाले लोगों की प्रभावी मॉनिटरिंग का जायजा लिया। सूरजगढ़ निरीक्षण के दौरान उनके साथ सूरजगढ़ उपखण्ड प्रभारी हरफूल सिंह, उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा, नायब तहसीलदार सतीश राव व नीरज कुमारी, ब्लॉक सीएमएचओ शैलेष चौरसिया, सूरजगढ़ एसएचओ सुरेन्द्र, पिलानी एसएचओ मदन सिंह भी उपस्थित रहे।