
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर सीकर जिले में 14 फरवरी 2025 को पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच पदों के सविरोध निर्वाचन होने वाले निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड पंच 8, ग्राम पंचायत रसीदपुरा पंचायत समिति धोद, सरपंच, ग्राम पंचायत जेरठी पंचायत समिति धोद, सरपंच, ग्राम पंचायत कुली पंचायत समिति दांतारामगढ़, वार्ड संख्या 9, पंचायत समिति सदस्य अजीतगढ़) में एंव उससे लगते हुये 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में निर्वाचन समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व 12 फरवरी 2025 को सायं 5 बजे से 14 फरवरी 2025 को सायं 5 बजे तक तथा जहां सरपंच,वार्ड पंच के चुनाव होने हैं वहां 14 फरवरी 2025 को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।