ताजा खबरनीमकाथाना

भगवान जगन्नाथ की श्रृंगारित पालकी हरे कृष्णा के उच्चारण के साथ निकली नगर भ्रमण पर

पालकी यात्रा का जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत,गोविंद गढ़ हरे कृष्ण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ महोत्सव

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रविवार को दोपहर 12.30 बजे हरे कृष्ण भक्त मंडल अजीतगढ़ ने शहर के मुख्य धार्मिक स्थल श्री बिहारी जी मंदिर से महंत राम अनुग्रह दास जी ,राघव पंडित दास प्राणभल्लभ प्रभू,रघुपति प्रभू,तुष्ट गोविंद प्रभू के सानिध्य में गोविंद गढ़ हरे कृष्ण केंद्र के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ पालकी यात्रा को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।विप्र सेना कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि हरे कृष्ण का उच्चारण जीवन को परम सुख देकर उपकृत करने वाला है।आध्यात्मिक चेतना के लिए इस प्रकार के आयोजन आज की महती आवश्यकता है।
पालकी यात्रा कौशल्या दास जी के मंदिर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने सेडमाता मंदिर, श्याम मंदिर, ढाब मार्केट, सेन्ट्रल बैंक, सहकारी समिति,नगर पालिका, मोदी मीनार, दीवान होटल, जीण माता मंदिर, इच्छापूर्ण बड़ वाला बालाजी धाम, संध्या गोविंद रत्न प्लाजा, मुख्य चौपड़ बाजार होते हुए श्री नृसिंह बिहारी जी मंदिर पहुंची।यात्रा का नगरवासियों और विभिन्न संगठनों ने जगह जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
अशोक सैनी,दिनेश मिश्रा,विजय पारीक,गोविंद जांगिड़,गोपाल भानजा,तंवर सिंह राठौड़,भंवर सिंह राठौड़, नितेश शर्मा, रतन लाल मिश्रा , भंवर लाल यादव, संतोष भगत सोनी, डाक्टर ए के शास्त्री वृंदावन सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button