जिले में दो संग्रहण केंद्र झुन्झुनू व चिड़ावा में
झुंझुनू, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को वापस जमा करने के लिए जिले में दो संग्रहण केंद्र झुन्झुनू व चिड़ावा में बनाए गए हैं जो 14 मई से शुरू हो जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने बताया कि इन संग्रहन केंद्रों पर कक्षा 10 व 12 की जांची हुई उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल शिक्षकों को स्वयं आकर जमा करवाने हैं और अपनी प्राप्ति रसीद लेनी है क्योंकि कोविड-19 की वजह से डाक व्यवस्था सुचारू नहीं है इसलिए सभी परीक्षकों को आदेशित किया गया है कि वे उत्तर पुस्तिका जांच के पश्चात अपना बंडल संग्रहण केंद्र पर जमा करवाएं साथ ही ओएमआर शीट के पर्ण व प्रतिपर्ण के लिफाफे भी संग्रहण केंद्र पर जमा करवा कर अपनी प्राप्ति रसीद प्राप्त करें। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि इन संग्रहण केंद्रों पर दो – दो कार्मिकों की नियुक्ति की गई है जो प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इन केंद्रों पर उपस्थित रहकर ओएमआर शीट व बंडल जमा करेंगे। एक केंद्र शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में तथा दूसरा केंद्र अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में स्थापित किया गया है।