झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जिले के राहुल डाबडी बने भीम आर्मी आईटी सेल जिला प्रभारी

झुंझुनूं, जिले से भीम आर्मी भारत एकता मिशन आईटी सेल जिला प्रभारी युवा साथी राहुल डाबड़ी को नियुक्त किया गया। भीम आर्मी संस्थापक नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद , भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन , राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य अनिल धेनवाल और प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल आदेशानुसार आईटी सेल प्रदेश प्रभारी सोनू बामनिया कि सहमती से राहुल डाबड़ी झुंझुनू जिले का आईटी सेल प्रभारी कि नियुक्ति कि गई।

नव नियुक्त भीम आर्मी आईटी सेल जिला प्रभारी राहुल डाबड़ी ने बताया कि संगठन के द्वारा जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे और झुंझुनू जिले में भीम आर्मी को मजबूत बनाकर हमेशा बहुजनों की शोषितों की, पीड़ितो की आवाज को बुलंद करेंगे। और बहुजन समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे। राहुल डाबड़ी पिछले लंबे समय से जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर रहकर सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभाई है जिसके चलते राहुल डाबड़ी को भीम आर्मी झुंझुनूं आई टी सेल प्रभारी नियुक्त किया है।
राहुल डाबड़ी आई टी सेल प्रभारी बनने पर भीम आर्मी प्रदेश महासचिव रघुवीर जोशवाल, प्रदेश सचिव रवि मरोड़िया, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष विकास आल्हा, जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, महा मंत्री अजय नुआ, जिला सह सचिव मनोज बोयल,तहसील अध्यक्ष प्रो. चेतराम लिखवा,इंद्राज , जिला प्रवक्ता अरविंद सुनिया, योगेश कुमार टंडन,मुकेश माहिच, गजानंद भोजनगर सहित मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button