अपराधताजा खबरसीकर

14 वर्षीय रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांवट बंद

अन्य माँगो के साथ थोई थानाधिकारी संगीता मीणा को हटाने की मांग

कांवट, सीकर जिले के कांवट में 14 वर्षीय रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित लोगों ने कांवट कस्बा पुरी तरह से बन्द रहा। बन्द में शिक्षण संस्थान, प्रतिष्ठान, बाजार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सहयोग दिया। इधर आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ने थोई थाने के बाहर धरने पर बैठ कर मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को धरना स्थल पर बुलाने की मांग के साथ ही गांवों की 51 सदस्य समिति ने मांग पत्र पेश किया। ग्रामीणों ने मांग की कि पीडि़त के परिवार को एक करोड़ रुपए मुवावजा दिया जाए व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर थोई थानाधिकारी संगीता मीणा को हटाया जाए। थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर डटे रहे। इस अवसर पर पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया खंडेला, पूर्व विधायक पेमाराम, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष मील, का. सुभाष नेहरा, रामावतार सिंह सहित विभिन्न नेता भी धरना स्थल पहुंचे कर धरना प्रदर्शन को सम्बोधित किया। बता दें कि रेप पीडि़ता ने मंगलवार शाम को जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाकर शव परिजनों को सौंपा गया। मामले के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शव को पुलिस थाना थोई पर रखकर धरना मांगे नहीं माने जाने तक जारी रखा। बता दें कि दुष्कर्म के बाद बालिका की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसकी मंगलवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। घर पर आरोपी युवक ने बच्ची का बेरहमी से गला दबाया था। गले में गहरी चोट आने की वजह से वह बोल नहीं पा रही थी। आरोपी युवक बसंत मीणा को देर रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल मामले में पूरा थाना छावनी में तब्दील है। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व रींगस, अजीतगढ़, खंडेला थाना का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button