डकैती तथा हत्या के प्रयास मे एक साल से फरार
झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव जिला झुंझुनू के निर्देशन एवं चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा व मदनलाल कड़वासरा थानाधिकारी पिलानी के सुपरविजन में गैंग बनाकर आपराधिक वारदात करने के अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र मे गैंगवार की संभावना के चलते मिंटू मोडासिया व प्रवीण केहरपुरा के विरुद्ध विशेष टीमें बनाकर धरपकड़ की जा रही अभियान के चलते सफलता हासिल करते हुए हरियाणा से शातिर अपराधी सुनिल उर्फ ढिल्लु को गिरफतार किया। डकैती तथा हत्या के प्रयास मे एक साल से फरार कुख्यात अपराधी को बुधवार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।विशेष गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुख्यात अपराधी सुनिल उर्फ ढिल्लु पुत्र रतिराम जाति जाट निवासी सोरड़ा जदीद थाना बहल जिला भिवानी को बहल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ हत्या मारपीट,शराब तस्करी व डकैती के प्रकरण दर्ज है यह प्रवीण ढाणी केहर व मिंटू मोडासिया गैंग से जुडा हुआ है।जिनके खिलाफ हत्या,फिरौती,मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपी बनगोठडी गांव मे हुई डकैती व हत्या के प्रयास के मुकदमें मे फरार था।पिलानी पुलिस द्वारा अभी तक इस गैंग के नौ सदस्य गिरफतार किये जा चुके है।