रैलियों में डिजिटल तकनीक के माध्यम से जोडा जायेगा जिले के हजारों लोगों को
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को भाजपा जनता के बीच लेकर जायेगी। इसके लिए पार्टी की ओर से 30 जून तक अभियान चलाया जाएगा। मावंडिया ने कहा कि मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा वर्चुअल रैलियां आयोजित करेगी। इन रैलियों में डिजिटल तकनीक के माध्यम से जिले के हजारों लोगों को जोडा जायेगा।15 जून को झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र,16 जून को मंडावा विधानसभा क्षेत्र,17 जून को नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र,19 जून को उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र, 20 जून को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र, 22 जून को सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा 25 जून को पिलानी विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी। मावंडिया ने बताया कि 8 जून से 14 जून तक बूथ सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा इसके तहत पूरे जिले में सोशल डिसटेंसिग की पालना करते हुए 40 हजार घरों तक 2-2 कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लेकर जाएंगे। इसी प्रकार 15 जून तक जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी जिसको पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सम्बोधित करेंगे। मावंडिया ने बताया कि 7 जून तक सभी मोर्चों द्वारा सेवा कार्यों के तहत मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण अभियान चलाया जाएगा जिसके साथ ही लोगों को सोशल डिसटेंसिग के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।मावंडिया ने कहा कि इन सब कार्यक्रमों की तैयारी, आयोजन एवं सफलता की सारी जानकारी प्रदेश एवं जिले को मिले इसके लिए टीम बनाई गई है।